ड्रोन रखेगा पानी चोरी करने वालो पर नजर , नगर निगम जल्द ही ड्रोन की मदद से पानी चोरी रोकेगा
.
इस साल हुई अल्प वर्षा के चलते कलेक्टर संकेत भोंडवे ने गंभीर के पानी को पीने के लिए आरक्षित करते हुए पेयजल परिरक्षण अधिनियम लागू कर रखा है। तय हुआ था कि सिंचाई/उद्योग व अन्य दूसरे उपयोग के लिए गंभीर का पानी चोरी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस, राजस्व, निगम से पीएचई व बिजली कंपनी का संयुक्त अमला गश्त लगाकर पानी की सुरक्षा पर ध्यान देगा और जो चोरी करते पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई करेगा. इसके साथ गंभीर डेम का बड़ा क्षेत्र होने के चलते बोट से नजर रख पाना मुश्किल होता है इसके लिए पानी चोरी रोकने के लिए अब जल्द ही निगम ड्रोन से पानी चोरी रोकने के लिए प्रयास करेगा . ड्रोन की मदद से बड़े क्षेत्र में नजर रखी जा सकेगी .