अस्पताल में मरीज को ठंड से बचाव के लिए लगेंगे रूम हीटर
जिला अस्पताल व चरक में अब मरीजों का ठंड से बचाव हो सकेगा। जिला अस्पताल प्रशासन आईसीयू, लेबर रूम सहित अन्य जगह पर रूम हीटर लगाएगा तथा एसएनसीयू में वाॅर्मर चालू किए जाएंगे। तापमान कम होने से ठंड बढ़ी है। जिला अस्पताल व चरक अस्पताल में मरीजों को ठंड से निजात देने के लिए अस्पताल प्रशासन रूम हीटर व वार्मर लगाएगा। ठंड ज्यादा होने से रात में ही इनका उपयोग किया जाएगा।