top header advertisement
Home - उज्जैन << नि:शक्तजनों के लिये परीक्षण शिविर आज उज्जैन में

नि:शक्तजनों के लिये परीक्षण शिविर आज उज्जैन में


 

उज्जैन। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा निर:शक्त
व्यक्तियों के लिये संचालित एडीप योजना के अन्तर्गत 5 दिसम्बर को उज्जैन में परीक्षण एवं मूल्यांकन
शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर प्रात: 9 बजे से सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय के निवास स्थल
ई-4 विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर द्वारा आयोजित इस शिविर में जिले के नि:शक्त
व्यक्तियों का मूल्यांकन और परीक्षण किया जाकर उपकरण वितरण के लिये चिन्हांकन होगा। शिविर में
शामिल होने के लिये नि:शक्तों को आवश्यक दस्तावेज, नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास
प्रमाण-पत्र हेतु मतदाता परिचय-पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी, दो पासपोर्ट साईज फोटो
(नि:शक्तता प्रदर्शित सहित) लेकर आना अनिवार्य है। शिविर में 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले
दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किये जाने के लिये भी परीक्षण एवं मूल्यांकन होगा। शिविर
में स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात नि:शक्तता प्रमाण-पत्र बनाने के लिये चिकित्सा विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे।
नगर निगम क्षेत्र के नि:शक्तजनों को शिविर में लाने के लिये आयुक्त नगर निगम तथा ग्रामीण एवं
अन्य शहरी क्षेत्रों के नि:शक्तों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी सम्बन्धित जनपद पंचायत के मुख्य
कार्यपालन अधिकारियों को सौंपी गई है। शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये संयुक्त संचालक सामाजिक
न्याय नोडल अधिकारी तथा जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी को सहायक नोडल
अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a reply