top header advertisement
Home - उज्जैन << आईआईएम इन्दौर के 54 विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे करेंगे

आईआईएम इन्दौर के 54 विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे करेंगे


 

उज्जैन। आईआईएम इन्दौर के 54 छात्र-छात्राएं 4 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक विभिन्न
ग्रामीण अंचलों में जाकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का अध्ययन करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से
स्वच्छता अभियान के तहत बनाये गये शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण करेंगे। छात्र यह भी
देखेंगे कि ग्रामीणों के जीवन में शौचालय एवं आवास बनने से किस तरह का परिवर्तन आया है। कलेक्टर श्री
संकेत भोंडवे ने बृहस्पति भवन में आज उक्त छात्रों से भेंट की तथा कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं का
क्रियान्वयन एवं प्रबंधकीय कार्य सफलतापूर्वक किये जा रहे हैं। उन्होंने प्याज खरीदी एवं भण्डारण, मुख्यमंत्री
भावान्तर भुगतान योजना, शौचालय निर्माण, ओडीएफ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष फोकस
करने का आग्रह छात्रों से किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप
जीआर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मण्डलोई, जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छता मिशन
श्रीमती कविता उपाध्याय मौजूद थीं।
करने के लिये समितियां बना दी गई हैं। ये समितियां किसानों के दस्तावेजों का सत्यापन कर उनका पंजीयन
करवायेंगी। मंडी सचिव ने बताया कि जिले में 16 अक्टूबर से 3 दिसम्बर तक कुल 37955 किसानों ने
भावान्तर भुगतान योजना के तहत अपना सोयाबीन विक्रय किया है। पांच किसानों ने मक्का, पांच किसानों
ने मूंग तथा 547 किसानों ने उड़द का विक्रय इस योजना के तहत किया है।

Leave a reply