top header advertisement
Home - उज्जैन << ट्रैक पर रख दिया पटरी का टुकड़ा, वीरभूमि एक्सप्रेस के दो पहिए उतरे, हादसा टला

ट्रैक पर रख दिया पटरी का टुकड़ा, वीरभूमि एक्सप्रेस के दो पहिए उतरे, हादसा टला



उदयपुर से इंदौर जा रही वीरभूमि एक्सप्रेस (19330) ट्रेन का इंजिन रविवार सुबह 8.24 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर दूर सी कैबिन के पास (क्राॅस ओवर नंबर 111/112) पटरी से उतर गया। यहां ट्रैक पर किसी ने पास की पटरी (चैकरेल) का ढाई फीट का टूटा हिस्सा रख दिया था, जिससे वीरभूमि एक्सप्रेस का इंजिन का केटल गार्ड टकराया और रगड़ के साथ 10 मीटर तक आगे बढ़ा। इसके बाद तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इंजिन के दो पहिए पटरी से उतरे थे। ट्रेन की गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटा होने से कोई हादसा नहीं हुआ। रेलवे अफसरों के मुताबिक पटरी का टुकड़ा कैसे काटा, उसे टैक पर किसने रखा इसकी जांच की जाएगी। ट्रेन शनिवार रात 8.35 बजे उदयपुर से चलकर रविवार तड़के 4.20 बजे रतलाम पहुंची। यहां से सुबह 6 बजे उज्जैन होकर 8.30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचती है।
रविवार को ट्रेन तय समय से दो घंटे देरी से चल रही थी। सुबह 8.20 बजे उज्जैन स्टेशन से जैसे ही ट्रेन इंदौर के लिए रवाना हुई, सी कैबिन के पास ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। ड्राइवर को मौके पर पटरी का एक बड़ा टुकड़ा टूटा हुआ मिला। रतलाम कंट्रोल रूम को सूचना दी। सेफ्टी अफसर मनोज शर्मा, एडीआरएम आरके गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में आरपीएफ मौके पर पहुंची। ट्रैक को पूरी तरह बंद कर दिया। साढ़े तीन घंटे तक ट्रेन की अावाजाही बंद रही। स्टेशन और आउटर पर ही ट्रेन को रोका गया। सुबह 11 बजे इंजिन को पटरी पर लाकर रवाना किया। दोपहर 12.10 बजे नो मीटर पटरी का क्षतिग्रस्त हिस्सा निकालकर दूसरा जोड़ा गया। इसके बाद वीरभूमि एक्सप्रेस इंदौर के लिए रवाना की। सेफ्टी अफसर शर्मा के अनुसार पटरी पर किसी ने टूटा हिस्सा रख दिया होगा, इससे हादसा हुआ। यह हिस्सा कैसे टूटा इसकी जांच कराई जाएगी। टूटे हुए टुकड़े को जांच के लिए रतलाम भेजा है। पूरी घटना की जांच के लिए मंडल स्तर पर एक समिति बनाई है।

 

Leave a reply