top header advertisement
Home - उज्जैन << मिलन समारोह में की स्वस्थ जीवन, स्वच्छ भारत की दुआ

मिलन समारोह में की स्वस्थ जीवन, स्वच्छ भारत की दुआ



उज्जैन। ईद मिलादुन्नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद के प्रकट दिवस के अवसर पर बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एम.आर. मंसूरी के संयोजन में ईद मिलादुन्नबी मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
मो. रफीक मंसूरी के अनुसार वरिष्ठ पार्षद सलीम कबाड़ी की अध्यक्षता और राजा लाला के विशेष आतिथ्य में आयोजित इस मिलन समारोह में हिंदू-मुस्लिमजनों ने एक-दूसरे से गले मिलकर स्वस्थ जीवन एवं स्वच्छ भारत की दुआ की। इस अवसर पर सैय्यद जाकिर अली, सज्जाद हैदर खान, अब्दुल कलाम, मो. जाकिर, मो. शफी. मो. रईस, मो. हारून, पप्पू मेव, हमीद खान, मो. सलीम, ओपी यादव, अल्ताफ खान, राजेन्द्र अहिरवार, संजय सिसौदिया, एसपी अहिरवार, एमडी अहिरवार, परमानंद कटारिया, संजय पुरैय्या, सागर सराठे आदि उपस्थित थे।

Leave a reply