top header advertisement
Home - उज्जैन << बी. एससी. के तृतीय सेमेस्टर का पेपर हुआ लिक , 

बी. एससी. के तृतीय सेमेस्टर का पेपर हुआ लिक , 


 
 उज्जैन विक्रम विश्व विधायल में आज कल परीक्षाओ का दौर चल रहा है एसे में आज हुए बी. एससी. के तृतीय सेमेस्टर का पेपर लिक होने की बात सामने आई है . ये  कारनामा तब हुआ है जब की विश्व विद्यालय को ए ग्रेड मिला हुआ है . आज हुआ  बी. एससी. के तृतीय सेमेस्टर के फिजिक्स का पेपर बीती रात को ही कई छात्रो के पास पंहुच गया था वो भी बिलकुल सीरयल ऑर्डर में . हालाकि इस मामले में कुलानुशासक शेलेन्द्र शर्मा से ने साफ़ इनकार कर दिया और दिखवाने की बात कही लेकिन जिस तरह बीती रात पेपर व्हाट्स अप पर वायरल हुआ उसके बाद आज सुबह छात्रो को मिला पेपर हुबहू मिला है . 

Leave a reply