top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्व वसूली से संतोषजनक नहीं हो पाने से 11 पटवारियों को नोटिस 

राजस्व वसूली से संतोषजनक नहीं हो पाने से 11 पटवारियों को नोटिस 


 

राजस्व वसूली संतोषजनक नहीं होने पर संभागायुक्त एमबी ओझा ने घट्टिया के तहसीलदार राजाराम करजरे को नोटिस जारी किया। इधर तहसीलदार करजरे ने 11 पटवारियों को नोटिस थमा दिए। जिनमें लिखा है कि आपको परिवर्तित लगान उपकर आदि वसूली के निर्देश बैठकों में व दूरभाष पर लगातार दिए जाते रहे हैं, बावजूद वसूली की प्रगति न्यून है। इस संबंध में आप अपना जवाब मय परिवर्तित लगान वसूली के साथ पांच दिसंबर तक प्रस्तुत करें। 

Leave a reply