महाकाल ने शनि प्रदोष पर किया उपवास
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनि प्रदोष के विशेष अवसर पर भगवान महाकाल ने उपवास रखा। मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा के अनुसार, यह एक परंपरागत आयोजन है जिसमें प्रातः आरती के दौरान भगवान को नैवेद्य के स्थान पर केवल शक्कर और दूध अर्पित किए गए।
विशेष पूजा व्यवस्था के तहत संध्या काल में पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों ने गर्भगृह में एकादश एकादशनी रुद्रपाठ का आयोजन किया। शाम की आरती में भगवान का उपवास समाप्त हुआ। जिसमें उन्हें दाल, चावल, रोटी, सब्जी और लड्डू सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।
शनि प्रदोष के इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर के दर्शन किए। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व का प्रतीक है, बल्कि सदियों से चली आ रही पवित्र परंपरा का भी प्रतिनिधित्व करता है।