top header advertisement
Home - उज्जैन << उदयपुर इंदौर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा , बड़ा हादसा टला

उदयपुर इंदौर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा , बड़ा हादसा टला


 
 
 
रेल हादसा 
 

 

उज्जैन में आज एक बड़ा रेल  हादसा  टल गया . सी केबिन के पास  उदय पुर से इंदौर जा रही १९३३० नंबर की ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया . दुर्घटना के समय  ट्रेन मोड़ पर थी जिसके कारण ट्रेन की स्पीड भी कम थी इस कारण ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ है . लेकिन  अधिकारी मान रहे है की जांच के बाद ही हादसे का कारन पता लग पायेगा हालाकि इसमें किसी की शरारत तो नहीं है ये भी जांच का विषय है क्युकी पटरी का एक बड़ा टुकड़ा अलग पड़ा मिला है इस को देख कर लगता है की किसी ने ये जान बुझकर तो नहीं किया था फिलहाल इंदौर उज्जैन ट्रेक की और जाने वाली सभी गाडिया अपनी जगह पर खड़ी कर दी गयी है वन्ही रेलवे विभाग के आला अधिकारी भी मोके पर पंहुच चुके थे , ये गनीमत रही की ट्रेन की स्पीड कम थी वरना बड़ा जान माल का नुकसांन हो सकता था . फिलहाल  उदयपुर इंदौर ट्रेन के यात्री डिब्बे को उज्जैन स्टेशन पंहुचा दिया गया है वन्ही घटना के कारणों की जांच की जा रही है 
 
 

Leave a reply