शो रूम से सेंडल चुराने वाला आरोपी रंगे हाथो पकडाया
फ्रीगंज में ब्रांडेड कंपनी के शू स्टोर में तीन दोस्तों के साथ ग्राहक बनकर पहुंचे 17 साल के नाबालिग ने खरीददारी के बहाने 2800 रुपए कीमत की सैंडिल जैकेट में छुपाकर रख ली और बाहर निकल गया।
सेल्समैन प्रमोद ने रैक के स्टैंड से सैंडिल गायब देख युवक पर शक हुआ जिसके युवक की तलाशी के दौरान उसके जैकेट में दोनों सैंडिल मिल गए वन्ही युवक को पकड़ लिया, इस दौरान उसके दो साथी स्कूटर से भाग निकले। शोरूम से पहले भी दो तीन बार चोरी हो चुकी है। रात में जब उसे थाने लेकर गए तब परिसर से उसने धक्का देकर भागने की भी कोशिश की थी। आरोपी जामा मस्जिद क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।