top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में श्रधालुओ का हंगामा , लाईन धीरे चलने से नाराज श्रधालुओ ने सुरक्षाकर्मी के साथ किया विवाद 

महाकाल मंदिर में श्रधालुओ का हंगामा , लाईन धीरे चलने से नाराज श्रधालुओ ने सुरक्षाकर्मी के साथ किया विवाद 


 
 
महाकाल मंदिर में शनिवार शाम भीड़ के बीच आम प्रवेश द्वार पर लाइन में लगे श्रद्धालुओं का निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड से लाइन रोकने को लेकर विवाद हो गया। दोपहर में अधिक भीड़ के बावजूद गर्भगृह में प्रवेश चालू रखकर दर्शन कराए लेकिन भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था . दरअसल शनिवार और रविवार को अमूमन छुट्टी का दिन होने के कारण श्रधालुओ की भीड़ ज्यदा रहती है और इसीके चलते कल भी भीड़ बड गयी लेकिन श्रधालुओ को एक एक कर छोड़ा जा रहा था लायींन के आगे बेरीकेट्स रख दिए गए जिस से श्रद्धालु नाराज हो गए थे . 

Leave a reply