मौज एकता कमेटी ने किया ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का स्वागत
उज्जैन। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकले जुलूस का स्वागत मौज एकता कमेटी
द्वारा गुदरी चौराहा पर किया गया।
इस अवसर पर मो. शरीफ गब्बर भाई, इरफान भाई, श्रवण शर्मा, पुरषोत्तम कहार,
मो. नवाब बेग, अकरम चौधरी, आसिफ पेंटर, यासीन पेंटर, युनूस, जुनैद,
जुबैर, मो. अ. रहीम, तौफिक ने शहरकाजी खलीकुर्रहमान के साथ सलीमभाई
खालवाले, सुल्तान लाला, सनवर पटेल का स्वागत किया।