top header advertisement
Home - उज्जैन << एडीलेड में 3 दिसंबर से पेसेफिक स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप देश के 180 खिलाड़ियों का नेतृत्व करेंगे स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर शाह

एडीलेड में 3 दिसंबर से पेसेफिक स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप देश के 180 खिलाड़ियों का नेतृत्व करेंगे स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर शाह



उज्जैन। आस्ट्रेलिया के एडीलेड में पेसेफिक स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप 3 दिसंबर से शुरू
होगी। प्रतियोगिता में देश भर के 180 खिलाड़ी शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों में मध्यप्रदेश के 18 खिलाड़ी भी
शामिल हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि पेसेफिक स्कूल गेम्स में स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय
शाह को देश के 180 खिलाड़ियों के दल का हेड ऑफ द डेलीगेशन नामांकित किया गया है। उनका यह
नामांकन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस.जी.एफ.आई.) द्वारा किया गया है। उनकी यात्रा का संपूर्ण
व्यय एसजीएफआई द्वारा वहन किया जा रहा है।
एडीलेड में होने वाली प्रतियोगिता 9 दिसंबर को समाप्त होगी। पेसेफिक स्कूल गेम्स में शामिल होने के
लिये पिछले वर्ष हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता दल के प्रदेश के खिलाड़ियों का आयु वर्ग के आधार
पर चयन किया गया है। इसके अलावा, पिछले वर्ष नेट, स्वीमिंग एवं डायविंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में
पदक प्राप्त करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है। नेट बॉल एवं सॉफ्टबॉल के श्रेष्ठ
खिलाड़ियों के चयन के लिये भोपाल में सिलेक्शन ट्रायल किया गया था। ट्रायल में उन खिलाड़ियों को शामिल
किया गया जिन्होंने वर्ष 2016-17 में 62वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में सहभागिता की तथा वर्तमान में
निर्धारित आयु के आधार पर पात्रता रखते हैं। इस तरह से हॉकी के 7, स्वीमिंग एवं डायविंग के 7, नेट बॉल
के 5 तथा सॉफ्टबॉल के 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

Leave a reply