top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांग एवं बुजुर्गों को वितरित करेंगे गर्म वस्त्र

दिव्यांग एवं बुजुर्गों को वितरित करेंगे गर्म वस्त्र



 विश्व विकलांग दिवस पर मक्सी रोड़ स्थित दिव्यांग धाम पर होगा आयोजन
उज्जैन। सृजन हेन्डीकेप्ड हेल्प सोसायटी (सरकार दिव्यांगधाम) द्वारा आज 3
दिसंबर विश्व विकलांग दिवस पर रविवार शाम 4 बजे मक्सी रोड़ पंवासा स्थित
सेंट थॉमस स्कूल के पास स्थित दिव्यांग धाम पर दिव्यांग एवं बुजुर्गों को
गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा।
सचिव जीवनसिंह सिसौदिया के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रो.
चिंतामणि मालवीय, एएसपी नीरज पांडे, प्रकाश चित्तौड़ा, सतीश दवे,
स्वर्णकार अनुज भाव, किसान मोर्चा अध्यक्ष चंद्रविजयसिंह चौहान, आनंदसिंह
खींची, प्रेमसिंह राणा, डॉ. राजेन्द्र मरमट, संतोषसिंह राणा आदि उपस्थित
रहेंगे। संस्था अध्यक्ष भरत मदरोसिया, कोषाध्यक्ष तेजराम राजोरिया तथा
समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक जरूरतमंद दिव्यांग एवं
बुजुर्गों से समारोह में उपस्थित होकर लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Leave a reply