अभा हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
उज्जैन। सतना में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री
देवेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा
द्वारा शुक्रवार को चामुंडा माता चौराहे पर सतना कलेक्टर का पुतला दहन
किया गया तथा पांडे को बिना शर्त रिहा करने की मांग की गई।
महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री
पांडे महासभा की भूमि पर बनने वाली नाथूराम गोडसे के मंदिर हेतु भूमिपूजन
करने जा रहे थे इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरोध
में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा सतना कलेक्टर का पुतला फूंका गया।
चौहान ने कहा सरकार गोडसे का मंदिर नहीं बनाने दे रही, नाथूराम गोडसे की
मूर्ति जहां बनना वह हमारी जगह है। कलेक्टर ने भाजपा सरकार के इशारे पर
यह कृत्य किया है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। पुतला दहन के दौरान हरि
मालवीय, सोनू यादव, राजेश पांचाल, मुकेश कुशवाह, विकास गोयल, धर्मेन्द्र
यादव, सूरजसिंह तंवर, निर्मल सेन, अंबाराम चौहान, सुभाष राठौर, अर्जुन
सेन, पप्पूनाथ मकवाना, दशरथ आंजना, जितेन्द्रसिंह तंवर, भगवानसिंह
कुशवाह, जगदीश पटेल, विकास ठाकुर, विजय माली आदि उपस्थित थे।