दूसरी बार संभाग केसरी बनने पर खालिक पहलवान का सम्मान
उज्जैन। कार्तिक मेले में आयोजित उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में वार्ड 32 के खालिक पहलवान को दूसरी बार संभाग केसरी बनने पर पार्षद मुज़फ्फर हुसैन के नेतृत्व में पुष्पहारों से स्वागत किया गया तथा ट्रेक सूट प्रदान किया गया। साथ ही उनके पिता अब्दुल रशीद भाई, कोच आशिक पहलवान को मिठाई खिला कर खालिक पहलवान के आने वाले भविष्य के लिये दुवा की। इस अवसर पर असलम दस्तक, रजाक पहलवान, शकील पहलवान, पिस्ता पहलवान, नफीस पहलवान, नाना भूरे खान ठेकेदार, जाहिर पहलवान आदि उपस्थित थे।