अखंड रामायण पाठ प्रारंभ, हनुमान अष्टमी पर होगी पूर्णाहुति
उज्जैन। पीपलीनाका स्थित बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर ग्यारह दिवसीय
श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव गुरुवार प्रातः 10.30 बजे से अखंड रामायण के
साथ प्रांरभ हुआ। अभिजीत मुहूर्त में श्री हनुमान अष्टमी 10 दिसंबर को
मनाई जाएगी तब तक नित्य नवीन अनूष्ठान होंगे जिसमें बाबा का प्रतिदिन
पंचामृत से पूजन होगा।
पुजारी पं. चंदन गुरु ने बताया की बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति
द्वारा आयोजित ११ दिवसीय महोत्सव की पूर्णाहती अखंड रामायण की पूर्णाहुति
के साथ होगी। ४ दिसंबर को सामूहिक सुंदरकांड पाठ, ५ को बाबा का गुलाब के
फूलो और तुलसी दल से सहस्त्र अर्चन, ६ को सायं ६ बजे से सामूहिक श्री
हनुमान चालीसा का पाठ, ७ को १०८ प्रकार के सुगंधित इत्रों से विशेष पूजन,
८ को रात्री ८ बजे भजन संध्या, ९ को बाबा गुमानदेव हनुमान जी महाराज का
फलोंके रसों से महा स्नान एवं बाबा का भव्य श्रृंगार तथा १० दिसंबर को
प्रातः ९ बजे मंगल आरती एवं दोपहर १२.१८ पर हवन एवं ११ दिवसीय अखंड
रामायण की पूर्णाहुती होगी तथा रात्रि ८ बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण का
आयोजन होगा। बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार ने सभी हनुमान भक्तों से अनुरोध
किया है कि धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर धर्मलाभ लेवें।