घर के बाहर खड़ी बाइक को बदमाश महज डेढ़ मिनट में चुराकर फरार
सिद्धवटमार्ग पर घर के बाहर खड़ी बाइक को बदमाश महज डेढ़ मिनट में चुराकर फरार हो गए। भैरवगड निवासी
जीवन शर्मा ने एक माह पहले ही बाइक खरीदी थी जो शुक्रवार को घर के बाहर खड़ी हुई थी। सुबह 11 बजे बाइक दो मिनिट से भी कम समय में एमपी 13 डीवाय- 9147 को बदमाश चुरा ले गए। एक बदमाश काले रंग की शर्ट पहने था दूसरा सफेद शर्ट जिंस में आया था। चोरी करने वाले युवक काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे और एक साथी गाड़ी से उतरकर बाइक के पास पहुंचा और लॉक तोड़ उसे स्टार्ट कर चलता बना। फरियादी घर केे बाहर आया तब तक चोर बाइक ले जा चुके थे। चाेरी करते बदमाश घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हुए हैं। भैरवगढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों के बारे में पता कर रही है। 15-20 दिन पहले मंगलनाथ क्षेत्र डेढ़ महीने पहले सिद्धवट रोड से ही भैरवगढ़ जेल के सिपाही की भी बाइक चोरी जा चुकी है।