top header advertisement
Home - उज्जैन << परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उज्जैन जिले के दो व्यक्तियों की मृत्यु प्राकृतिक
आपदा से होने के कारण उनके परिजनों को प्रत्येक को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
है। कलेक्टर ने ग्राम बनारसी तहसील टोंक जिला देवास निवासी शिवनारायण की मृत्यु आकाशीय बिजली
गिरने से हो जाने के कारण उनके वैध वारिस रीनाबाई को चार लाख रूपये तथा बड़नगर निवासी मोहम्मद
साद 12 वर्ष की मृत्यु चामला नदी में डूब जाने के कारण हो जाने से उसके वैध वारिस वाजिद हुसैन माता
साजिदाबी एवं अन्य चार व्यक्तियों को कुल चार लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a reply