top header advertisement
Home - उज्जैन << वर्ष 2018 में 31 मार्च तक 7 तीर्थ यात्राएं आयोजित होंगी

वर्ष 2018 में 31 मार्च तक 7 तीर्थ यात्राएं आयोजित होंगी


 

उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वर्ष 2018 में जनवरी माह से लेकर 31
मार्च तक कुल सात तीर्थ यात्राएं आयोजित की जायेंगी। एक जनवरी को रामेश्वरम के लिये उज्जैन से 190
यात्री, 9 जनवरी को जगन्नाथपुरी के लिये 270 यात्री, 7 मार्च को रामेश्वरम के लिये 275 यात्री, 7 मार्च को
तिरूपति के लिये 260 यात्री, 14 मार्च को जगन्नाथपुरी के लिये 315 यात्री, 22 मार्च को जगन्नाथपुरी के
लिये 220 यात्री और 28 मार्च को द्वारकापुरी के लिये 160 यात्री यात्रा में रवाना होंगे। इन यात्राओं के लिये

इच्छुक तीर्थ यात्री निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र सम्बन्धित जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर
निगम एवं नगर पालिका को प्रस्तुत कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों द्वारा पूर्व में आवेदन दिये हों और
उन्होंने यात्रा का लाभ नहीं लिया हो, वे सप्रमाण सादे कागज पर उक्त यात्राओं में जाने की सहमति
सम्बन्धित नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में दे सकते हैं। उक्त आवेदन मान्य किया जायेगा।

उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वर्ष 2018 में जनवरी माह से लेकर 31
मार्च तक कुल सात तीर्थ यात्राएं आयोजित की जायेंगी। एक जनवरी को रामेश्वरम के लिये उज्जैन से 190
यात्री, 9 जनवरी को जगन्नाथपुरी के लिये 270 यात्री, 7 मार्च को रामेश्वरम के लिये 275 यात्री, 7 मार्च को
तिरूपति के लिये 260 यात्री, 14 मार्च को जगन्नाथपुरी के लिये 315 यात्री, 22 मार्च को जगन्नाथपुरी के
लिये 220 यात्री और 28 मार्च को द्वारकापुरी के लिये 160 यात्री यात्रा में रवाना होंगे। इन यात्राओं के लिये

इच्छुक तीर्थ यात्री निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र सम्बन्धित जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर
निगम एवं नगर पालिका को प्रस्तुत कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों द्वारा पूर्व में आवेदन दिये हों और
उन्होंने यात्रा का लाभ नहीं लिया हो, वे सप्रमाण सादे कागज पर उक्त यात्राओं में जाने की सहमति
सम्बन्धित नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में दे सकते हैं। उक्त आवेदन मान्य किया जायेगा।

Leave a reply