सिलेंडर टेस्टिंग टैग के बिना नही मिली गैस, ऑटो चालकों ने किया हंगामा
उज्जैन @ अवंतिका गैस स्टेशन नागझिरी पर ऑटो-मैजिक में लगे सिलेंडरों के टेस्टिंग टेग बिना गैस भरने से मना ही करने पर न सिर्फ ऑटो-मैजिक वालों ने रात को हंगामा मचा दिया। बल्कि रातभर 200 से ज्यादा वाहन पंप पर ही डेरा डाले रहे। अवंतिका गैस स्टेशन के टेक्निकल इंचार्ज हृदयेश शुक्ला ने कहा जब हम यातायात पुलिस के दिए निर्देशानुसार हर २ वर्ष में सिलेंडर टेस्टिंग टेग देखने तथा इसके बाद ही गैस भरने की बात कहने लगे तो ऑटो-मैजिक वालों ने हंगामा कर दिया। यही नहीं टेक्निकल इंचार्ज प्रशांत दुबे के साथ अभद्रता की। जिसके बाद रात से आपूर्ति रोक दी। सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में टेस्टिंग टेग देखकर गैस भरने का काम शुरू किया गया। इस दौरान रातभर से खड़े ऑटो-मैजिक के साथ लंबी कतार लग गई। अवंतिका गैस स्टेशन के इंचार्ज, कर्मचारियों ने बताया कि ऑटो वाले दादागिरी पर उतर आए तथा हंगामा करने लगे तो हमें डायल 100 बुलाना पड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से सुबह नागझिरी थाने से पुलिस बल भेजा गया। रात से कर्मचारियों ने गैस आपूर्ति बंद कर दी जो सुबह शुरू हुई। इससे पहले स्टेशन से वाहन बाहर करने तथा कतार लगाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।