top header advertisement
Home - उज्जैन << नाराज किसानों ने icici लोम्बार्ड के ऑफिस पर कब्जा किया

नाराज किसानों ने icici लोम्बार्ड के ऑफिस पर कब्जा किया


उज्जैन दुर्गा प्लाजा स्थित ICICI लोंबार्ड के ऑफिस में तराना भारतीय किसान संघ के 100 से अधिक किसानों ने कब्जा किया । बीमे की राशि नही मिलने से नाराज किसानों ने icici लोम्बार्ड के अधिकारियों को भी बाहर निकाल दिया । उज्जैन जिले की तराना तहसील के किसानों ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना मे मुआवजा नही मिलने से नाराज होकर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड बीमा आफिस में धरना देदिया । किसानों का आरोप था कि वर्ष 2016 में अतिवर्ष्टि से प्रभावती हुई सोयाबीन के लिए एक हजार से ज्यादा किसानों ने बीमा करवाया था लेकिन आज ततक बीमा राशि नही मिली तो आज 100 से अधिक किसानों ने जमकर नारेबाजी की ।घटना की गंभीरता को देखते हुए । एसडीएम क्षितिज शर्मा पहुचे मोके पर।

Leave a reply