बडनगर में कन्या छात्रावास पर तहसीलदार का छाप। छात्राओ ने शोषण का आरोप लगाया
उज्जैन के पास बडनगर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलने वाले कन्या शाला छात्रावास में भारी नियमित्ता की शिकायत के बाद एसडीएम ने तहसीलदार और बी आर सी की टीम बनाकर छात्रावास पर छापेमारी कार्यवाही की । जिसमे छात्रावास में रह रही लड़कियों ने मारपीट सहीत दूषित भोजन और कई प्रकार से परेशान करने का आरोप लगाया है । आज बडनगर तहसीलदार ने लड़कियों के बयान लिए है जिसके बाद शाम तक एक रिपोर्ट उज्जैन कलेक्टर को सोपि जाएगी हालांकि कुछ छात्राओ ने शोषण के भी आरोप लगाए है