मेयर ट्रॉफी पर उज्जैन (मध्य प्रदेश) का कब्जा
ऐतिहासिक उपलब्धि में तीनों खिताब मध्य प्रदेश के खाते में दर्ज
उज्जैन। नगरपालिक निगम द्वारा कार्तिक मेला अंतर्गत पूर्व उपमहापौर स्वर्गीय प्रेमनारायण यादव की स्मृति में इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के मार्गदर्शन में, स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एम पी, स्वस्थ संसार जिम के सहयोग से 3 लाख केश प्राईज मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चौम्पियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। कड़कड़ाती शीतलहर में गोवा, मुम्बई, पूना, नागपुर, औरंगाबाद, छत्तीसगढ़, गुजरात, विदर्भ, मध्यप्रदेश के 165 से भी अधिक शरीर साधको ने संगीत की मधुर धुनों पर थिरकते हुए खेल प्रेमियों का पसीने की बूंदों से किया अभिषेक। स्पर्धा में मध्य प्रदेश के शरीर साधकों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। चैम्पियनशिप के तीनों खिताबों पर कब्जा जमाकर खेल प्रेमियों एवं उज्जैन को गौरवान्वित किया। उज्जैन (मध्यप्रदेश) के विकास वर्मा मांसपेशियों 7 अनिवार्य मुद्राओ में अव्वल रहे एवं मेयर ट्रॉफी एवं 51 हजार केश प्राईज के हकदार रहे।
उज्जैन के ही कमलेश चांगल ने राष्ट्र भक्ति गीतों पर मांस पेशियों के प्रदर्शन से देशभक्ति की लहर पैदा कि। स्वर्गीय जगदीश नारंग स्मृति बेस्ट पोज़र ट्रॉफी, 21 हजार के हकदार रहे। बेस्ट इम्प्रूव्ड अलंकरण के अधिकारी सतना (मध्य प्रदेश) के बॉडी बिल्डर सफायतउल्ला खान रहे। सर्वाधिक अंक के आधार चौम्पियनशिप ट्रॉफी के हकदार रहे। स्पर्धा का शुभारंभ विधायक डॉ मोहन यादव, पार्षद संतोष व्यास, संतोष यादव, मुजफ्फर हुसैन, जफर अहमद सिद्धिकी, अमजद खान ने किया। स्पर्धा के सूत्रधार शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने खेल माहौल को लगातार आनंद के सूत्र में बांधे रखा। समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि एशिया बॉडी बिल्डिंग के महासचिव डॉ. संजय मोरे, निगम सभापति सोनू गेहलोत, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक प्रेमसिंह यादव, ओम मेघवंशी थे। इस अवसर पर खेल मित्र अलंकरण से संतोष थानी, गगन अन्तरिया, अमित कनोजिया, इमरान खान, हरिसिंह यादव, नारायण यादव, गुलरेज भाई, दयाल सेठ, ओमप्रकाश बैरागी, नरेंद्र मालवीय, अनिल अग्रवाल, धनंजय शर्मा, चेतन यादव को सम्मानित किया गया। मार्शल अर्जुन पंडित, राजेश भारती, संजयसिंह यादव, अनिल चावंड, इमरान खान थे। अतिथि द्वारा मिस्टर ओलम्पिया, मुम्बई के कांस्य पदक विजेता नीरज पंवार का खेल अभिनदंन किया गया। आभार डॉ. मुमताज खान ने माना।