दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक आयोजन में दी देशभक्ति आधारित प्रस्तुतियां
उज्जैन। आगर रोड़ स्थित प्रेमसागर विशेष विद्यालय का रजत जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक व देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ काथलिक धर्मप्रांत के अध्यक्ष बिशप डॉ. सेबास्टियन वडक्केल, रामादल अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वरदास, सेवाधाम आश्रम अंबोदिया के संचालक सुधीरभाई गोयल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। स्वागत भाषण सिस्टर दिपा डीएसटी ग्रुप नृत्य स्पीप परमानंद प्रेम ज्योति छात्रावासी व सिस्टर मेरी जॉन डीएसटी व उद्बोधन व आभार मनोविकास विशेष विद्यालय के अध्यक्ष फादर टॉम मालियेक्कल ने माना। कार्यक्रम में सिस्टर दिपा सोफिया, बिनट जानसी, ब्रुबी सेलिन, लिटिल टेरस माधवी रघुवंशी, दिपाली पुरोहित, अंजल श्रध्दा दारकर, शुभांगी मण्डकवने, ग्रेसी फ्रासिस प्रिंसिपल सिस्टर सोफिया सहित दिव्यांग बच्चों के माता पिता उपस्थित थे। दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम का वीडियो व फोटो पत्रकार श्याम भारतीय, लोकेश नामदेव, सुमित जैन आदि ने निःशुल्क किया।