डिवाइडरों की जमीन पर कंडे थेपने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी कलेक्टर ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
डिवाइडरों की जमीन पर कंडे थेपने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी
कलेक्टर ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
उज्जैन । उज्जैन-इन्दौर रोड के डिवाइडरों की जमीन पर पौधारोपण को नष्ट करके कई
स्थानों पर ग्रामीणों ने कंडे थेपने का स्थान बना लिया है। अपना घरेलू अटाला उस पर रख दिया है। इस
कारण से वहां पर मनुष्य एवं पशु की आवाजाही शुरू हो गई है। डिवाइडर के बीच के स्थान के पौधों की
सुरक्षा एवं एक्सीडेंट को रोकने के लिये कलेक्टर ने मप्र सड़क विकास निगम एवं पुलिस अधिकारियों को
संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने को कहा
है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सिंहस्थ निर्माण
कार्यों के रख-रखाव एवं ट्रैफिक में सुधार व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश
परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डेय, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य श्री महेन्द्र गादिया, श्री
प्रवीण ठाकुर, श्री द्वारकाधीश चौधरी, श्री महेश खंडेलवाल, आरटीओ श्री संतोष कुमार मालवीय, पुलिस उप
अधीक्षक श्री एसके उपाध्याय, नगर निगम अपर कमिश्नर श्री रवीन्द्र जैन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद
थे।
कलेक्टर ने नगर निगम द्वारा सिंहस्थ निर्माण कार्यों के तहत बनाई गई सड़कों एवं रोटरी तथा
डिवाइडरों पर ‘केटआई’ एवं रिफ्लेक्टर नहीं लगाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आगामी 10 दिसम्बर तक
उक्त कार्य अनिवार्यत: पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शान्ति पैलेस होटल के सामने रोटरी बनाने
तथा यातायात के लिये एकांगी घोषित किये गये मार्गों पर कड़ाई से नियम पालन करवाने को कहा है। बैठक
में यह निर्देश भी दिये गये कि नगर निगम द्वारा शहर में किये जाने वाले निर्माण कार्यों के व्यवस्थित
संकेतक लगाये जायें एवं रात्रि के समय रेडियमयुक्त रिफ्लेक्टर एवं सूचना पट्ट लगाये जायें, जिससे कि
एक्सीडेंट न हो। उन्होंने एक दिन पूर्व हुए एक्सीडेंट में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर
दर्ज कराने को कहा है। बैठक में इन्दौर रोड से नानाखेड़ा की ओर आने वाली बसों की गति नियंत्रित करने के
लिये स्टॉपर लगाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा गत बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि
बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयासों हेतु उज्जैन-झालावाड़, उज्जैन-जावरा एवं उज्जैन-इन्दौर मार्ग पर
निर्धारित मापदण्ड अनुसार साइन बोर्ड लगा दिये गये हैं। इसी तरह बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार
उज्जैन में ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने के सम्बन्ध में आरक्षित ग्राम मेंढिया की भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही
प्रचलन में है। इसी तरह इन्दौर रोड पर सर्विस लेन का कार्य करने हेतु भू-अर्जन का प्रस्ताव सड़क विकास
निगम द्वारा कलेक्टर कार्यालय को भेज दिया गया है।