दुर्घटनाओं में मृत 4 व्यक्तियों के वारिसों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत 4 व्यक्तियों के वारिसों को कलेक्टर श्री संकेत
भोंडवे द्वारा 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कजलाना तहसील
बड़नगर निवासी राजेन्द्र पिता तुलसीराम की तालाब में डूबने से मृत्यु के कारण उसके वारिस पिता तुलसीराम माता
पद्माबाई, भाई पंकज, धीरज को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार बड़ागांव तहसील खाचरौद की मंजूबाई की कुए में डूबने से मृत्यु होने पर उसके पुत्रगण विशाल,
उज्ज्वल आदि वारिसों को 4 लाख रूपये, मड़ावदी तहसील खाचरौद के रामचन्द्र की नाले में डूबने से मृत्यु पर उसकी
पत्नी को 4 लाख रूपये, नरसिंहगढ़ तहसील खाचरौद के युवराज की सर्पदंश से मृत्यु पर उसके पिता सरदार को 4 लाख
रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।