विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में नि:शक्त बच्चों के लिये होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं
उज्जैन। आगामी विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 2 दिसम्बर को नि:शक्त
बच्चों के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिये खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। स्थानीय खेल एरीना
महानन्दा नगर उज्जैन के मैदान पर आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में शासकीय-अशासकीय
संस्थाओं के करीब 400 से 500 नि:शक्त बच्चे सम्मिलित होंगे। इसके बाद 3 दिसम्बर को नि:शक्त बच्चों
की सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम स्थानीय विक्रम कीर्ति मन्दिर पर आयोजित होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप जीआर ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में 6
से 8 वर्ष, 8 से 12 वर्ष, 12 से 17 वर्ष तथा 17 वर्ष से अधिक आयु समूह के बच्चे हिस्सा लेंगे। निर्धारित
श्रेणियों के अनुसार मानसिक तथा अस्थिबाधित वर्ग के नि:शक्तों की 25 मीटर दौड़ में 6 से 8 वर्ष, 50 मीटर
दौड़ में 8 से 12 वर्ष व साफ्टबाल थ्रो तथा गोलाफैंक में सभी आयु समूहों के बच्चे शामिल होंगे। इसके अलावा
4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में 12 वर्ष से 17 वर्ष एवं इससे अधिक आयु समूह के बच्चे शामिल होंगे।
प्रतियोगिताओं का समय प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक का होगा। श्रवणबाधित बच्चों के लिये आयोजित
होने वाली 25 मीटर दौड़ में 6 से 8 वर्ष आयु समूह, 50 मीटर दौड़ के लिये 8 से 12 वर्ष आयु समूह,
साफ्टबाल थ्रो तथा गोलाफैंक में 6 से लेकर 17 वर्ष तथा इससे अधिक आयु समूह, 100 मीटर दौड़ में 12 से
17 तथा 17 वर्ष से अधिक आयु समूह, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में 12 से 17 तथा 17 से अधिक आयु
समूह के बच्चे शामिल होंगे। नेत्रबाधित बच्चों के लिये आयोजित किये जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं के
लिये 25 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, साफ्टबाल थ्रो, मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं में 6 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तथा
इससे अधिक आयु समूह के बच्चे शामिल हो सकेंगे। सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं का समय प्रात: 9 बजे से
शाम 4 बजे तक का रहेगा।
एकल प्रतियोगिताएं बालक और बालिकाओं के लिये पृथक-पृथक आयोजित होंगी। एक बच्चा व्यक्तिगत
प्रतियोगिता में अधिकतम दो खेलों में भाग लेगा। छह से 8 वर्ष आयु वर्ग के लिये सभी नि:शक्त बच्चों
(नेत्रबाधित को छोड़कर) नि:शक्त बच्चों के लिये लेमन रेस प्रतियोगिता होगी। आवश्यक दवाई जो डॉक्टर की
सलाह के अनुसार प्रतिभागी के लिये लेना आवश्यक हो, पर्याप्त मात्रा में साथ लेकर आयें। खेलकूद
प्रतियोगिताओं के पुरस्कारस्वरूप प्रमाण-पत्र या मेडल खेल मैदान पर ही वितरित किये जायेंगे। चित्रकला एवं
रंगोली प्रतियोगिताओं के तहत 6 से 12 तथा 12 से 17 वर्ष तथा इससे अधिक के लिये प्रतियोगिताएं
3 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे विक्रम कीर्ति मन्दिर पर आयोजित होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 3 दिसम्बर को विक्रम कीर्ति मन्दिर में प्रात: 10 बजे से होगा।
हरेक संस्था से एक समूह नृत्य एवं एक समूह गान होगा। यह प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं है। सांस्कृतिक
कार्यक्रमों में आयु का कोई बन्धन नहीं है। समूह नृत्य में छात्रों की संख्या 4 से कम नहीं होगी और 10 से
ज्यादा नहीं होगी। नृत्य की प्रस्तुति के लिये 5 मिनिट मिलेंगे। स्टेज अरेंजमेंट के लिये 2 मिनिट दिये जायेंगे।
ड्रेस, कलर, मेकअप सामान, पेन ड्राइव आदि आवश्यक सामग्री साथ लाना होगी। तीन दिसम्बर को विक्रम
कीर्ति मन्दिर में शाम 3 बजे से मुख्य कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक प्रस्तुति कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम होगा। इसमें रंगोली, चित्रकला, समूह नृत्य तथा समूह गान के पुरस्कार दिये जायेंगे।
आयोजनों में कई संस्थाएं सहभागी हो रही हैं। इनमें शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उमावि
उज्जैन, मानसिक रूप से अविकसित बच्चों का गृह उज्जैन, मनोविकास विशेष विद्यालय जवाहर नगर उज्जैन,
प्रेम सागर स्पेशल स्कूल खिलचीपुर आगर रोड उज्जैन, उज्जयिनी वरिष्ठ नागरिक संगठन सेवाधाम उज्जैन,
स्पेशल नीड एजुकेशन होम स्नेह नागदा, समर्थ विकलांग कल्याण समिति सामाजिक न्याय परिसर, सक्षम
नि:शक्त कल्याण समिति सेठी नगर, ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी उज्जैन तथा जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र
उज्जैन शामिल हैं। प्रायोजक विभाग सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण रहेगा। इसके सहयोगी विभागों में
खेल एवं युवक कल्याण, शिक्षा, जिला शिक्षा केन्द्र तथा आनन्द विभाग शामिल है।