विश्व एड्स दिवस आज अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे
उज्जैन। विश्व एड्स दिवस एक दिसम्बर को मनाया जायेगा। जन-सामान्य में एड्स की
जागरूकता लाने के उद्देश्य से चरक अस्पताल में एक दिसम्बर शुक्रवार को एचआईवी/एड्स जागरूकता
प्रदर्शनी का आयोजन प्रात: 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान एचआईवी/एड्स एवं
यौन रोगों की जानकारी, पेम्पलेट्स, परामर्श, जांच हेतु रैफरल आदि सेवाएं प्रदान की जायेंगी। इसके अलावा
नुक्कड़ नाटक एवं लोककला दल द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली
प्रात: 9.30 बजे चरक भवन से छत्रीचौक अस्पताल तक संचालित होगी। जन-जागृति रैली के अवसर पर
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे भी उपस्थित रहेंगे।