शहीद जोशी तथा स्वदेशी आंदोलन के नायक दीक्षित को करेंगे श्रध्दासुमन अर्पित
उज्जैन। शहीद बलराम जोशी एवं प्रखर विचारक राष्ट्र चिंतक स्वदेशी आंदोलन के नायक स्व. राजीव दीक्षित के जन्म दिन पर स्वर्णिम भारत मंच, बलराम जोशी स्मृति मंच तथा कैप्टन अब्दुल हमीद मंच द्वारा आज 30 नवंबर शाम 6 बजे शहीद पार्क पर श्रद्धाजंलि अर्पित जाएगी। मंच के कमल चौहान, शकेब अख्तर कुरैशी एवं दिनेश श्रीवास्तव ने देशप्रेमियों से आयोजन में आकर शहीद तथा स्वदेशी आंदोलन के नायक को श्रध्दासुमन अर्पित करने की अपील की है।