मेयर ट्राफी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर फुलाएंगे सीना
उज्जैन। पूर्व उपमहापौर स्व. प्रेमनारायण यादव की स्मृति में नगर पालिक निगम द्वारा कार्तिक मेले में 29 नवंबर को आयोजित 3 लाख केश प्राईज मेयर ट्राफी वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर सीना फुलाकर खेल दावत देंगे।
आयोजन समिति के संयोजक पार्षद संतोष व्यास एवं संरक्षक संतोष यादव ने बताया कि कार्तिक मेला मंच पर शानदार एवं ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में गोवा, मुंबई, विदर्भ, पूना, छत्तीसगढ़, गुजरात सेना नेवी एवं मध्यप्रदेश के 250 से भी अधिक शरीर साधक संगीत की धुन पर थिरकते हुए स्वच्छता मिशन, बेटी बचाओ एवं उज्जैन बनेगा नंबर का संदेश प्रदान करेंगे। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के विशेष सहयोग, इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के मार्गदर्शन में 10 वजन विभाग के अंतर्गत प्रत्येक वनज विभाग में शरीर साधकों को क्रमशः 6 हजार, 5 हजार, 4 हजार, 3 हजार, 2 हजार के नगद पुरस्कार प्रथम पांच शरीर साधकों को प्रदत्त किये जाएंगे। सहसंयोजक पार्षद मुजफ्फर हुसैन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव ने बताया कि चैम्पियनशिप के सर्वश्रेष्ठ शरीर साधक को 51 हजार, मेयर ट्राफी एवं मिस्टर वेस्टर्न इंडिया के खिताब से नवाजा जाएगा। स्व. जगदीश नारंग की स्मृति में संगीत की धुन पर थिरकने वाले शरीर साधक को 21 हजार एवं बेस्ट पोजर का खिताब प्रदान किया जाएगा। बेस्ट इम्प्रूव्हड बॉडी का खिताब एवं 15 हजार गोपाल माहेश्वरी की ओर से प्रदत्त किया जाएगा। नेशनल रेफरी एवं महासचिव शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि इंटरनेशनल प्लेयर एवं पूर्व मिस्टर इंडिया कमलेश नाईक (नेवी) स्पर्धा के आकर्षण रहेंगे। मेला मंच से एलईडी द्वारा सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर किया जा रहा है। खेलप्रेमियों पर निगाह हेतु सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है। समिति के सदस्य बुध्दिप्रकाश सोनी एवं जफर सिद्दीकी ने बताया कि स्पर्धा का शुभारंभ शाम 6 बजे एवं समापन रात्रि 10 बजे होगा। स्पर्धा के अतिथि उर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, रघुनंदन शर्मा, विधायक रमेश मैंदोला, डॉ. मोहन यादव, सतीश मालवीय, नगर भाजपा अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, महापौर मीना जोनवाल, सभापति सोनू गेहलोत, अनिल फिरोजिया, प्रदीप पांडे रहेंगे।