top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम करोहन में बारहवीं तक स्कूल खोलने की मांग

ग्राम करोहन में बारहवीं तक स्कूल खोलने की मांग



लोकसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन
उज्जैन। ग्राम करोहन में बारहवीं कक्षा तक स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस में लोकसभा क्षेत्र के उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल ने बताया कि ग्राम में फिलहाल नवीं एवं दसवीं तक स्कूल संचालित है। नियमानुसार यदि स्कूल में 100 से अधिक विद्यार्थी हो जाते हैं तो अगली कक्षाओं की मान्यता देने का प्रावधान है। चंदेल ने बताया कि इस आधार पर ग्राम में 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं की मान्यता देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अभय तोमर को ज्ञापन दिया गया। तोमर ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया जाएगा। स्वीकृति के बाद अगले वर्ष कक्षाओं की मान्यता दे दी जाएगी। इस अवसर पर सरपंच अर्जुनसिंह, कुलदीप राठौर, गोपाल आंजना, संजय वर्मा, संग्रामसिंह, करण ठाकुर, मोहसीन खान, लोकेंद्रसिंह, कालू बापू, मदनलाल बौरासी, धर्मेन्द्र वाघेला, जितेन्द्र सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply