महामृत्युंजय महादेव मंदिर का हुआ लोकार्पण, शंकराचार्य का किया अभिनंदन
उज्जैन। गोवर्धनमठ जगन्नाथपुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के द्वारा पूजन कर नानाखेड़ा चौराहा महामृत्यंजय द्वार स्थित महामृत्यंुजय धाम पर महामृत्युंजय महादेव मंदिर का लोकार्पण हुआ।
महर्षि पं. रमण त्रिवेदी द्वारा इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती को शाल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर अंजू चौहान ने शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी। मंदिर लोकार्पण समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से अ.भा. ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, एडव्होकेट प्रमोद चौबे, समाजसेवी सत्यनारायण जायसवाल, अनुदीप गंगवाल, मानसिंह अटाले, सुशोभित उमेश गुरू, समाहित गोपाल गुरू, संदीप लालु गुरू, महर्षि पं. रमण गुरू त्रिवेदी, पं. दिनेश गुरू पुजारी सहित महाकालेश्वर मंदिर एवं समस्त पुजारी पुरोहित परिवार के साथ पं. नीलेश शर्मा, महेन्द्र कटिया मित्र मंडल, बाबू यादव मित्र मंडल, सोनू जैन, सोनू वर्मा, राजेश सोलंकी, कप्तान बोबल, कृष्णा फूलवाला, मां कृपा डीजे, धर्मेन्द्र, राजेश अग्रवाल, संजोग, मास्टर देव, नित्या आदि उपस्थित थे।