top header advertisement
Home - उज्जैन << ठाकुर शिवप्रतापसिंह पत्रकारिता पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

ठाकुर शिवप्रतापसिंह पत्रकारिता पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित



उज्जैन। दैनिक अग्रिपथ के संस्थापक-संपादक मूर्धन्य पत्रकार ठाकुर
शिवप्रतापसिंह चंदेल की 23वीं पुण्यतिथि (11 दिसंबर) के अवसर पर
प्रतिवर्षानुसार आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार हेतु
युवा पत्रकारों से समसामयिक विषयों, फीचर, खोजपूर्ण रिर्पाेटिंग आदि (कोई
तीन) आमंत्रित की जा रही है।
प्रविष्टियां 1 नवंबर 2016 से 31 अक्टूबर 2017 के बीच दैनिक/सांध्य
दैनिक/साप्ताहिक समाचार पत्रों में प्रतिभागी के नाम से प्रकाशित हो तथा
(नाम से प्रकाशित नहीं होने की स्थिति में संपादक/प्रकाशक का प्रमाण पत्र
आवश्यक) प्रविष्टियां 8 दिसंबर 2017 तक दैनिक अग्रिपथ 6 घी मंडी,
दौलतगंज, उज्जैन (मप्र) के पते पर बंद लिफाफे में संध्या 5 बजे तक भेजी
जा सकती हैं। प्राप्त प्रविष्टियों की जांच निर्णायक समिति द्वारा की
जाएगी तथा पुरस्कार हेतु अनुशंसित प्रतिभागियों को ठाकुर शिवप्रतापसिंहजी
की स्मृति में 11 दिसंबर को होने वाले स्मृति समारोह में पुरस्कृत किया
जाएगा। निर्णय समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार हेतु अनुशंसित प्रविष्टि को
11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार हेतु 5 हजार रुपए तथा सांत्वना पुरस्कार
हेतु 2100 रुपए नकद तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे लिफाफे पर पत्रकारिता हेतु प्रविष्टि के
साथ अपना परिचय फोटो, पता तथा फोन/मोबाइल नंबर आदि का उल्लेख अवश्य करें।
इसी प्रकार इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया हेतु भी प्रथक से दो विशेष पुरस्कार
प्रदान किए जाएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिलसिंह चंदेल तथा संयोजक
श्रीराम दवे ने संभाग के युवा पत्रकारों से निर्धारित दिनांक तक
प्रविष्टियां भेजने का अनुरोध किया है।

Leave a reply