रोटी मेकर मशीन क्रय करने हेतु निविदा आमंत्रित
उज्जैन । पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में नव-आरक्षकों की मेस के लिये रोटी मेकर मशीन क्रय
की जाना है। इस हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। ई-निविदा www.mppolice.gov.in पर देखी जा सकती है।
विस्तृत जानकारी पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन से प्राप्त की जा सकती है। टेण्डर डॉक्यूमेंट पर्चेस करने की अन्तिम
तिथि 11 दिसम्बर 2017 निर्धारित की गई है।