कलेक्टर ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई की
उज्जैन। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को बृहस्पति भवन में जनसुनवाई करते हुए
विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। उज्जैन निवासी
महेश राठौर पिता शंकरलाल राठौर ने आवेदन देकर शिकायत की कि वे मजदूरी करते हैं और उनके पुत्रों और बहूओं के
साथ गायत्री नगर में निवास कर रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पूर्व उनके स्वामित्व के मकान की रजिस्ट्री उनके दोनों पुत्रों
के नाम करवाई थी। रजिस्ट्री करवाने के बाद दोनों बेटे और बहूओं का व्यवहार उनके और उनकी पत्नी के प्रति अचानक
से बदल गया और अब उनके साथ नौकरों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। बेटे-बहूओं ने प्रार्थी को मकान के पीछे एक
छोटा-सा कमरा रहने के लिये दिया और लगातार उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। आवेदक
ने उचित न्याय लगाने की प्रार्थना की, जिस पर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक उज्जैन को पूरे मामले की जांच कर
तत्काल कार्यवाही करने के लिये आवेदन अग्रेषित किया।
हामूखेड़ी निवासी हीराबाई पति खेमचन्द ने आवेदन दिया कि वे अत्यन्त गरीब हैं और कोई भी आय का साधन
न होने के कारण उन्हें जीवन निर्वाह करने में अत्यन्त कठिनाई हो रही है। अत: भरण-पोषण के लिये उन्हें आर्थिक
सहायता उपलब्ध कराई जाये, जिस पर एसडीएम उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
ग्राम काठबड़ौदा तहसील तराना निवासी सिंगाराम पिता मूलचन्द ने आवेदन दिया कि उनके खेत में कुछ कंपनी
वालों ने पवन ऊर्जा का पंखा लगाने के लिये खेत से आने-जाने के लिये वाहनों का आवागमन किया था, जिस कारण
उनकी फसलों को क्षति पहुंची है। फसलों के नुकसान का उन्हें अभी तक मुआवजा प्राप्त नहीं हो सका है। इस पर
तहसीलदार तराना को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया।
उज्जैन निवासी अजीत जैन पिता कान्तिलाल जैन ने आवेदन देकर शिकायत की कि वे और उनकी पत्नी उनके
पुत्रों से अलग निवास करते हैं। उनका एक पुत्र शहर की एक स्थानीय संस्था में कार्य करता है। कुछ समय पूर्व संस्थान
द्वारा उनसे सम्पर्क कर कहा गया कि उनके पुत्र ने संस्थान से कुछ रूपये उधार लिये थे, जो कि उनके द्वारा चुकाये
जाने का दबाव अनावश्यक रूप से संस्थान पर बनाया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जांच हेतु
आवेदन अग्रेषित किया गया।
नेहरू नगर नागझिरी निवासी चन्दाबाई पति जीवनलाल ने आवेदन दिया कि तहसीलदार द्वारा उनका
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पट्टा नहीं बनाया जा रहा है, जिस पर तहसीलदार उज्जैन को उचित कार्यवाही करने
के निर्देश दिये गये। ग्राम कालूहेड़ा बिहारिया एवं भीलखेड़ा के निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि की गांव में
शासन द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों द्वारा सामान का उचित वितरण नहीं किया जा रहा है तथा
राशन सामग्री की काला बाजारी की जा रही है। सहकारी संस्था द्वारा माह में केवल एक बार उचित मूल्य की दुकान
खोली जाती है तथा उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का उचित वितरण नहीं किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने जिला
आपूर्ति नियंत्रक को तत्काल पूरे मामले की जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मुंडत ग्राम निवासी मांगीलाल व्यास ने आवेदन देकर शिकायत की कि उन्हें कृषि खाते का मुआवजा देने से
इंकार किया जा रहा है और स्थानीय पटवारी द्वारा एक खाते की रकम भी उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।
इस पर तहसीलदार बड़नगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। पांड्याखेड़ी मक्सी रोड निवासी
कुलदीपसिंह पंवार पिता दिलीपसिंह ने आवेदन दिया कि उनकी माता मजदूरी करती है और मप्र भवन एवं संनिर्माण
कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत उन्हें और उनकी बहन को काफी समय से दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हो
सकी है। आवेदक द्वारा सभी दस्तावेज जमा करने पर भी अभी तक उन्हें किसी भी तरह की राशि प्राप्त नहीं हो सकी
है। इस पर सहायक आयुक्त भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार आये अन्य मामलों में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई।