top header advertisement
Home - उज्जैन << नये मतदाताओं को सूची में जोड़ने पर जोर

नये मतदाताओं को सूची में जोड़ने पर जोर


 

मतदाताओं को आधार नम्बर के माध्यम से मतदाता सूची में जोड़ा जाये
मतदान केन्द्रों का परिसीमन उचित तरीके से किया जाये
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक हुई

उज्जैन। सिंहस्थ मेला कार्यालय में मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनास
ने उज्जैन जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन
उपरान्त डोर टू डोर सर्वे में विगत 15 नवम्बर से आगामी 30 नवम्बर तक की अवधि में प्राप्त दावे-आपत्तियों के
निराकरण की समीक्षा की गई। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी मतदाताओं से सम्बन्धित
जानकारी को मतदाताओं तक पहुंचाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार और आगामी एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण
करने वाले नये युवा पात्र मतदाताओं का सर्वे कराकर उनका नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में जुड़वाने
पर जोर देने पर विचार किया गया।
इसके साथ ही महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये विशेष अभियान चलाये जाने पर
विचार-विमर्श किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कनास ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी
दी कि नये लोगों को मतदाता सूची में जोड़ने और सूची को अपडेट करने के कार्य में उज्जैन जिले में सुचारू रूप से
कार्य संचालित किया जा रहा है। राजनैतिक दल अपने-अपने क्षेत्र में बीएलए नियुक्त कर इसकी जानकारी जिला
निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें। बैठक में बताया गया कि आगामी चुनाव में मतदान केन्द्रों को मतदाताओं के
लिये और भी सुविधाजनक बनाये जाने का प्रयास किया जायेगा। पेयजल और छाया की व्यवस्था भी मतदाताओं की
सुविधा के लिये की जायेगी। मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाने पर भी गौर किया जायेगा।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया गया कि मतदान केन्द्रों का परिसीमन कार्य उचित
तरीके से होना चाहिये। क्योंकि कई बार चुनाव के दौरान मतदाताओं का पोलिंग बूथ बदल जाता है। पोलिंग बूथ यदि
दूर हो तो कई बार मतदाता अपने मतदान से वंचित रह जाते हैं। ऐसा न हो, इसीलिये पोलिंग बूथ उनके निवास से
ज्यादा दूरी पर नहीं होना चाहिये। इस पर श्रीमती कनास ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे लिखित में यह
सुझाव कार्यालय के समक्ष रखें, इस बात पर विचार किया जायेगा। श्रीमती कनास ने जानकारी दी कि राजनैतिक दलों
के प्रतिनिधियों के साथ आगे भी समय-समय पर बैठक आयोजित की जायेगी। बीएलओ अपने फोन से भी फार्म नम्बर-
6 में आवेदन कर सकते हैं। यहां तक कि मतदाताओं के फोटो भी अपने स्मार्टफोन से खींचकर अपलोड कर सकते हैं।
बीएलओ एप और एनव्हीएसपी वेब साइट के माध्यम से अब नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य बेहद सरल और
पारदर्शी हो गया है, जिस कारण अब मतदाता सूची को अपडेट करने में काफी सुविधा हो रही है और तेज गति से कार्य
संचालित हो रहा है। गांव के अन्दरूनी क्षेत्रों में जहां आज भी कई लोगों के फोटो उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, उनके फोटो
और अन्य जानकारी तकनीक के माध्यम से आसानी से सूची में जोड़ी जा रही है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में यह भी कहा कि जो बीएलओ डोर टू डोर सर्वे का काम करने में यदि
लापरवाही बरत रहे हैं, तो उनकी शिकायत की जाये। सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बीएलओ की सूची प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। श्रीमती कनास ने प्रतिनिधियों को
आश्वस्त किया कि मतदाताओं को सूची में जोड़ने का कार्य पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता से किया जा रहा है और कोई भी
पात्र मतदाता सूची में जोड़ने से नहीं छूट सकेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 30 नवम्बर तक सभी पात्र मतदाताओं के

फार्म नम्बर-6 संग्रहित कर लिये जायेंगे और उसके बाद उनका पूरा डाटा निरन्तर आयोग की वेब साइट पर अपडेट
किये जाने का कार्य किया जायेगा।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने यह सुझाव दिया कि मतदाताओं को उनके आधार नम्बर के
माध्यम से सूची में जोड़ा जाये, क्योंकि आधार नम्बर से जोड़ने पर और भी सुविधाजनक और तेज गति से कार्य हो
सकेगा, जिस पर बताया गया कि ज्यादातर मतदाता अपने पहचान-पत्र के तौर पर उनका आधार कार्ड ही उपलब्ध करवा
रहे हैं। लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं को आधार कार्ड के माध्यम से ही सूची में जोड़ने का कार्य हो रहा है। आधुनिक
तकनीक और बीएलओ नेट के माध्यम से अब तो कौन मतदाता किस देशान्तर और मध्यान्तर में निवास कर रहा है,
इस बात की भी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। जिओटैगिंग के माध्यम से अब कोई भी अपात्र मतदाता सूची
में नहीं जुड़ सकेगा। श्रीमती कनास ने प्रतिनिधियों से कहा कि बीएलओ रजिस्टर का भी समय-समय पर अवलोकन
करें। इसके अलावा दलों द्वारा मतदान केन्द्रवार नियुक्त किये गये बीएलए द्वारा बीएलओ के साथ तालमेल बैठाकर
नवीन और मृत मतदाताओं की जानकारी एकत्र कर फार्मों का निराकरण भी करवाया जाये।
निर्वाचन और उज्जैन जिला, वर्तमान आंकड़े एक नजर

बैठक में उज्जैन जिले की प्रशासनिक व्यवस्था, निर्वाचन और वर्तमान आंकड़े के बारे में बताया गया कि जिले
में क्रमश: सात तहसीलें उज्जैन, घट्टिया, महिदपुर, तराना, नागदा, बड़नगर एवं खाचरौद हैं। जिले में छह ब्लॉक, एक
नगर पालिक निगम, चार नगर पालिकाएं क्रमश: महिदपुर, नागदा, बड़नगर एवं खाचरौद तथा तीन नगर परिषद तराना,
उन्हेल एवं माकड़ोन हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उज्जैन जिले में कुल 10 लाख 16 हजार 432 पुरूष एवं
नौ लाख 70 हजार 185 महिलाएं, इस प्रकार कुल 19 लाख 86 हजार 597 आबादी है। वर्ष 2011 की जनगणना के
अनुसार राष्ट्रीय जेण्डर रेशो 954 है। वर्ष 2016 की अनुमानित जनसंख्या कुल 21 लाख 87 हजार 773 है, जिनमें से
11 लाख 19 हजार 674 पुरूष तथा 10 लाख 68 हजार 37 महिलाएं हैं। उज्जैन जिले में एक जनवरी 2017 के
अनुसार 13 लाख 90 हजार 421 मतदाता हैं, जिनमें से सात लाख 18 हजार 144 पुरूष, छह लाख 72 हजार 232
महिलाएं और 45 अन्य मतदाता हैं।
उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी 2016 के अनुसार मतदाताओं के अनुसार उज्जैन जिले का जेण्डर रेशो 936 है,
जो कि राष्ट्रीय जेण्डर रेशो से बस कुछ ही कम है। वर्ष 2017 की अनुमानित जनसंख्या पूरे उज्जैन जिले में 22 लाख
12 हजार 455 है, जिनमें से 11 लाख 31 हजार 866 पुरूष तथा 10 लाख 80 हजार 589 महिलाएं हैं। 27 नवम्बर
2017 की स्थिति में उज्जैन जिले में कुल 14 लाख एक हजार 174 मतदाता हैं और इनके जेण्डर रेशो में भी काफी
प्रगति हुई है, जो कि अब बढ़कर 937.79 हो चुका है। उज्जैन जिले में युवा मतदाताओं का प्रतिशत 25.14 है और यहां
का ईपी रेशो 63.30 है, जो कि राष्ट्रीय ईपी रेशो 61 से 2.3 अधिक है।
उज्जैन जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 212-नागदा- खाचरौद (सामान्य) ईआरओ श्री गोपाल वर्मा,
213-महिदपुर (सामान्य) ईआरओ श्री जगदीश गोमे, 214-तराना (अजा) ईआरओ श्री शाश्वत सिंह मीणा, 215-घट्टिया
(अजा) ईआरओ श्री जीएस डाबर, 216-उज्जैन उत्तर (सामान्य) ईआरओ श्री क्षितिज शर्मा, 217-उज्जैन दक्षिण (सामान्य)
ईआरओ श्री क्षितिज शर्मा और 218-बड़नगर (ईआरओ) श्रीमती एकता जायसवाल हैं। सातों विधानसभा क्षेत्र के
मुख्यालयों में मतदाता सहायता केन्द्र संचालित किये गये हैं, जहां प्रतिदिन प्राप्त होने वाले दावे-आपत्तियों का तत्समय
विधिवत ईआरओ द्वारा निराकरण कर वेण्डर से डाटा इंट्री उपरान्त मतदाताओं को फोटो परिचय-पत्र नियमित प्रदाय
किये जा रहे हैं।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण के श्री अनिल शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (शहर) के श्री पुरूषोत्तम
नागराज, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (ग्रामीण) के श्री मंजूर हुसैन कुरैशी, बहुजन समाज पार्टी के श्री कैलाशचन्द्र राठौर तथा
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्सवादी) के श्री नजाकत खान प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद थे।

Leave a reply