श्याम सहकारी गृह निर्माण संस्था पर प्रगति पैनल काबिज
उज्जैन। श्याम सहकारी गृह निर्माण संस्था (विवेकानंद कॉलोनी) के संचालक मंडल का चुनाव सोमवार को हुए जिसमें प्रगति पैनल के सभी संचालकों ने जीत दर्ज कराई।
मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संतराम सिंधी धर्मशाला में हुई। जिसमें ओमप्रकाश बंसल ने 125, प्रकाशचंद्र मारू 120, दिलीप खंडेलवाल 117, अवतारसिंह 119, गोवर्धनलाल तिवारी 116, चंद्र गुप्ता 109, नीलेश चंदन 109, अर्जुनसिंह भदौरिया को 114 मत प्राप्त हुए। प्रगति पेनल से दो सदस्य तनूजा गोयल और योगेश बड़ोदिया पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। संचालन मंडल के लिए आठ सदस्यों को चुना जाना शेष था। सोमवार को मतगणना पश्चात रिटर्निंग अधिकारी आरएस सोलंकी ने प्रगति पैनल के सभी उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया।