top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी उज्जैन के हम्माल संगठन द्वारा दिनांक 28 नवम्बर मंगलवार को प्रस्तावित मंडी बंद के आव्हान को वापस लिया

मंडी उज्जैन के हम्माल संगठन द्वारा दिनांक 28 नवम्बर मंगलवार को प्रस्तावित मंडी बंद के आव्हान को वापस लिया


उज्जैन | कृषि उपज मंडी उज्जैन के प्रांगण में कार्यरत हम्माल संगठन द्वारा कृषि उपज की भराई 50 किलो में किये जाने की मांग की जा रही है | संगठन की इस मांग के सम्बन्ध में दिनांक 27 नवम्बर को कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन के कार्यालय में मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता में मंडी समिति के सदस्यों, हम्माल संगठन एवं व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित की गई |

      आयोजित बैठक में मंडी बोर्ड भोपाल के दिशा निर्देशानुसार हम्माल संगठन की मांग के सम्बन्ध में व्यापारियों, किसानों एवं हम्मालों से सुझाव प्राप्त किये जाने का निर्णय लिया गया | उपरोक्तानुसार प्राप्त सुझावों को वरिष्ठालय भेजा जावे, वरिश्ठालय से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही पर सहमती बनी |

      हम्माल संगठन द्वारा दिनांक 28 नवम्बर मंगलवार को प्रस्तावित मंडी बंद के आव्हान को वापस लिया |

      बैठक में मंडी संचालक रघुनन्दन पाटीदार, मुकेश हरभजनका, सतीश राजवानी, करण कुमारिया, शोभाराम मालवीय, भंवर सिंह राठौर, अशोक चौहान, कन्हैयालाल मीणा, व्यापारी सदस्य संतोष गर्ग, जीतेन्द्र अग्रवाल, हजारीलाल मालवीय, हम्माल सदस्य गफ्फार लाला, जीवन जैन, मंडी सचिव राजेश गोयल, प्रांगण प्रभारी महेश शर्मा आदि की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई |

Leave a reply