मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने कुल्मी
उज्जैन। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की नगर इकाई के चुनाव में नगर अध्यक्ष कमल किशोर कुल्मी दूसरी बाद अध्यक्ष निर्वाचित हुए। कुल्मी के दूसरी बार निर्वाचित होने की घोषणा चुनाव अधिकारी प्रवीण भाटी ने की।
उपाध्यक्ष विजय जैन, सचिव बलबीरसिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामसहाय श्रीवास्तव, सहसचिव पूनम शर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्य राजेश राठोर, प्रमोद भण्डारी, राधेश्याम जोशी, मधुशाला गुप्ता, शक्तिसिह ठाकुर चुने गए। इस अवसर पर बाबुलाल बैरागी संभागीय संगठन मंत्री एवं संभागीय सचिव जगदीशसिंह केलवा, दिलीप कुमार जोशी, सोहनलाल पण्ड्या, मानसिह उपलाना, पर्यवेक्षक भाटी आदि शिक्षकों ने उपस्थित रहकर कुल्मी का अभिनंदन किया।