मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक उज्जैन आए
रामेश्वरम एवं जगन्नाथपुरी यात्रा के संबंध में की चर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने किया अभिनंदन
उज्जैन। मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनने के बाद राजगोपाल चारीमिश्र उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर उज्जैन से जाने वाली रामेश्वरम एवं जगन्नाथपुरी की यात्रा के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के नगर संयोजक मुर्तजा अली बड़वाहवाला के नेतृत्व में प्रदेश संयोजक चारीमिश्र तथा प्रदेश सहसंयोजक आशीष शुक्ला, संजय शुक्ला का साफा बांधकर, पुष्पमाला पहनाकर एवं महाकाल की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्तिक चौक मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना, हेमंत, रवि प्रजापत, मनाबेन एल्डरमेन, सुरेन्द्र यादव, प्रेमनारायण आठिया, प्रमोद जैन, दयाल वाधवानी, बाबर खान, ताहेर अली, मुर्तजा कांचवाला, ग्रामीण संयोजक लाखनसिंह, योगेश परमाल, दिलीप श्रीवास आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।