top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन दिवसीय शैव महोत्सव का आयोजन होगा 17 उपसमितियों का गठन, उपसमितियों को सौंपे दायित्व

तीन दिवसीय शैव महोत्सव का आयोजन होगा 17 उपसमितियों का गठन, उपसमितियों को सौंपे दायित्व


 

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय शैव महोत्सव
का अयोजन होगा। यह आयोजन 5 जनवरी से 7 जनवरी तक होगा। आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के
उद्देश्य से कलेक्टर एवं श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे ने 17 उपसमितियों का
गठन कर उन्हें अपने-अपने दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 
आदेश के मुताबिक सत्कार उपसमिति में ए.डी.एम., एस.डी.एम. श्री सोलंकी एवं प्रशासक श्री प्रदीप सोनी
रहेंगे। टेन्ट, माईक, लाईट समिति में यू.डी.ए. के सीईओ. श्री अभिषेक दुबे एवं उनके सहयोगी रहेंगे। मंचीय
कार्यक्रम समिति में स्मार्ट सिटी के सीईओ. श्री अवधेष शर्मा एवं सहायक प्रशासक श्रीमती प्रीति चैहान रहेंगी।
यातायात समिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डी.एस.पी. यातायात श्री उपाध्याय,
संभागीय परिवहन अधिकारी और नगर निगम उपायुक्त श्री मनोज पाठक रहेंगे। इसी तरह भोजन व्यवस्था
समिति में प्रषासक श्री प्रदीप सोनी, जिला खाद्य नियंत्रक श्री राजेन्द्र वाईकर, खाद्य अधिकारी श्री शैलेष गुप्ता

होंगे। आवास व्यवस्था समिति में ए.डी.एम. और एस.डी.एम. शोभाराम सोलंकी होंगे। सुरक्षा व्यवस्था समिति में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री एवं जिला सैनानी होमगार्ड श्री सुमत जैन रहेंगे। 
इसी प्रकार प्रकाशन समिति में सहायक प्रशासक श्रीमती प्रीति चौहान व पंचायतीराज मुद्रणालय के प्रबंधक
श्री विनय तिवारी रहेंगे। प्रचार -प्रसार समिति में उपसंचालक जनसंपर्क श्री पंकज मित्तल, श्रीमती गौरी जोशी, श्री
संतोष उज्जैनिया रहेंगे। सांस्कृतिक समिति में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल व जनपद पंचायत सीईओ.
श्रीमती कीर्ति रहेंगी तथा प्रदर्शनी समिति में उपसंचालक जनसंपर्क श्री पंकज मित्तल, संतोष उज्जैनिया, वरिष्ठ
कलाकार श्री सत्यनारायण मौर्य रहेंगे। इसी प्रकार शोभायात्रा समिति में एस.डी.एम. श्री क्षितिज शर्मा, लोक निर्माण
विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त रहेंगे। वित्त प्रबंधन समिति में प्रशासक श्री
प्रदीप सेानी एवं ए.टी.ओ. श्री बी.एस. राणावत और सूचना व प्रोद्यौगिकी समिति में एन.आई.सी. के श्री धर्मेन्द्र
सिंह यादव रहेंगे। स्वच्छता व पेयजल समिति में उपायुक्त नगर निगम श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री सुबोध
जैन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री मेहते, पी.एच.ई. के कार्यपालन यंत्री और नगर निगम के उपयंत्री श्री पीयूष भार्गव को
शामिल किया गया है। स्वास्थ्य समिति में डाॅ. प्रदीप व्यास और जन सहयोग समिति में प्रषासक श्री प्रदीप सोनी
रहेंगे। 
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उपसमितियों को निर्देश दिये है कि उन्हें सौंपे गये दायित्वों को पूर्ण करने के
संबंध में अपने स्तर से कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें और सौंपे गये कार्यो को पूर्ण करने की कार्य योजना बनायें।
संपूर्ण व्यवस्था एवं समितियों के समन्वयकर्ता प्रशासक श्री प्रदीप सोनी रहेंगे।

विश्व स्तर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के माहात्म्य को प्रसारित करना

पुण्य सलिला क्षिप्रा तट किनारे बसी उज्जैयिनी नगरी की पावनता प्रतिष्ठा एवं प्रसिद्धी निरंतर बनी हुई
है। प्रचीन नगरी उज्जैयिनी में श्री द्वादष ज्योतिर्लिंग समागम शैव महोत्सव का आयोजन 5, 6 एवं 7 जनवरी को
मनाया जायेगा। शैव महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विश्व स्तर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के माहात्म्य को प्रसारित
करना है। साथ ही आध्यात्मिक मनोभाव के साथ में उज्जैयिनी नगरी में धार्मिक पर्यटन को बढावा देना है।

Leave a reply