‘न चीरा न टांका’ पुरूष करायें नसबन्दी
उज्जैन। पुरूष नसबन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत जो पुरूष और अधिक बच्चे नहीं चाहते हैं वे नसबन्दी
कराने में आगे आयें। नसबन्दी में ‘न चीरा न टांका’ लगता है। पुरूष नसबन्दी का पखवाड़ा 28 नवम्बर से प्रारम्भ होकर
4 दिसम्बर तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने अवगत कराया कि इस सम्बन्ध में
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने टास्कफोर्स कमेटी की बैठक आयोजित कर राजस्व, शिक्षा, पंचायत तथा महिला एवं बाल
विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुरूष नसबन्दी पखवाड़े को सफल बनाने के लिये अपने अमले को
निर्देशित किया जाये कि वह अधिक से अधिक हितग्राहियों को प्रेरित करें। अधिकारीगण आयोजित होने वाले शिविरों में
ज्यादा से ज्यादा पुरूष नसबन्दी करना सुनिश्चित करें। पुरूष नसबन्दी ऑपरेशन करवाने पर हितग्राही को दो हजार
रूपये और हितग्राही को साथ में लाने वाले प्रेरक को 300 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। अभियान के दौरान
लगभग एक हजार पुरूषों को नसबन्दी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पुरूष नसबन्दी का दो चरणों में पूर्ण किया जाना है।
पहला चरण पूर्ण हो गया है और द्वितीय चरण मंगलवार 28 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 4 दिसम्बर तक चलाया जायेगा।
पुरूष नसबन्दी उन दम्पत्तियों के लिये है, जिन्हें और बच्चे नहीं चाहिये। पुरूष नसबन्दी बिना चीरा व बिना टांके के 10-
20 मिनिट में पूरी की जाती है। नसबन्दी के बाद पुरूष उसी दिन अपने घर जा सकते हैं।