top header advertisement
Home - उज्जैन << नवम्बर माह में 18 कर्मचारी सेवा निवृत्त कलेक्टर ने शाल, श्रीफल से सम्मानित किया

नवम्बर माह में 18 कर्मचारी सेवा निवृत्त कलेक्टर ने शाल, श्रीफल से सम्मानित किया


 

उज्जैन । नवम्बर-2017 में उज्जैन जिले के 18 शासकीय कर्मचारी सेवा निवृत्त हो रहे हैं। सेवा
निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आभार कार्यक्रम के तहत शाल एवं श्रीफल से सम्मानित
किया एवं उनकी सेवा निवृत्ति के स्वत्वों के प्रमाण-पत्र सौंपे। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि सभी सेवा निवृत्त
कर्मचारी स्वयं को उपेक्षित महसूस न करें और वे सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा
आनन्दकों का पंजीयन किया जाता है। सभी सेवा निवृत्त कर्मचारी इससे जुड़कर समाजसेवा कर सकते हैं।
माह नवम्बर में सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय कर्मचारी इस प्रकार हैं- शिक्षा विभाग के शशिकिरण बांगर,
सुरेखा सूर्यवंशी, उषा पाटिल, दयाराम चौधरी, श्यामलाल मईड़ा, कैलाश पण्ड्या, स्वास्थ्य विभाग के कैलाशनारायण
मालवीय, निर्मला देवड़ा, अनिल कुमार थड़के, मीना श्रीवास्तव, नगर निवेश विभाग के पवन कुमार जोशी, लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग के अनिल गुप्ता, मंगेश कुमार शुक्ला, लोक निर्माण विभाग के सुरेन्द्रसिंह गेहलोत, भू-अभिलेख के
रामाश्रय मिश्रा, जल संसाधन विभाग के हीरालाल, आरटीओ के सुखलाल जोशी तथा भू-जलविद कार्यालय के किशोर
कुमार चांदे शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र व्यास ने किया। इस अवसर पर पेंशन कार्यालय के अधिकारी-
कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a reply