पीडीएस उपभोक्ताओं के आधार एवं फोन नम्बर की सीडिंग कराई जाये कलेक्टर ने टीएल बैठक ली
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिला आपूर्ति अधिकारी, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन
अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली
के उपभोक्ताओं के आधार एवं फोन नम्बर समग्र पोर्टल पर दर्ज करवायें। जिले में अब तक 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं के
आधार नम्बर समग्र से लिंक कर दिये गये हैं, शेष रह गये उपभोक्ताओं के खातों को आधार से लिंक करने के लिये
दिसम्बर माह में तीन दिन का अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने आज मेला कार्यालय में टीएल बैठक
में सीएम हेल्पलाइन 181, नगरीय प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह की समीक्षा की। बैठक में नगर
निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., अतिरिक्त कलेक्टर श्री आशीष सांगवान, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी सहित विभिन्न
विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत यदि एक सप्ताह के बाद पूर्व में
आयोजित विवाह के एफडी बकाया पाई जाती है, तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये हैं
कि आगामी 15 दिसम्बर तक स्वीकृत किये गये सभी निर्माण कार्यों की अन्तिम किश्त जारी हो जाना चाहिये। उन्होंने
विशेषकर नागदा एवं खाचरौद में पिछड़ रहे काम के सम्बन्ध में क्षेत्रीय एसडीएम को योजना में प्रगति लाने हेतु
निर्देशित किया है।
29 नवम्बर को महिदपुर में विकास यात्रा
आगामी 29 नवम्बर को महिदपुर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा होना
प्रस्तावित है। यात्रा की विभिन्न तैयारी के लिये कलेक्टर ने महिदपुर एसडीएम श्री जगदीश गोमे को सभी
व्यवस्थाओं का प्रभारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने डोम, पांडाल, प्रचार-प्रसार, ट्रैफिक प्लान आदि के लिये
सम्बन्धित अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये हैं। एसडीएम श्री गोमे ने बताया कि कार्यक्रम के
लिये महिदपुर जनपद कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक
07365251077 है। 29 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से ही कार्यक्रम प्रारम्भ हो जायेगा। कार्यक्रम में भावान्तर
भुगतान योजना, राजस्व विभाग के नामांतरण एवं बंटवारे एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री
द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 164 करोड़ रूपये की
सौगात क्षेत्र की जनता को देंगे।
संविधान दिवस की शपथ दिलाई
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बैठक के आरम्भ में संविधान दिवस 26 नवम्बर के लिये मौजूद
अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान के रक्षा करने की शपथ दिलाई।