आज श्री महाकाल मंदिर के प्रवचन हॉल में ह्दय रोग पर परिचर्चा
देश के प्रसिद्ध ह्दय रोग विशेषज्ञ
डॉ. भरत रावत परिचर्चा को संबोधित करेंगे
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लोक हित एवं जन कल्याण के लिए निःशुल्क चिकित्सालय (फेसेलिटी सेन्टर) संचालित किया जा रहा है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में श्री महाकालेश्वर मंदिर में 27 नवंबर दोपहर 2 बजे से श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रवचनहॉल में श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित परिवार, कर्मचारी, भक्तों तथा आम जनता हेतु “स्वस्थ एवं प्रसन्न दिल“ पर परिचर्चा (टॉक शो) होगी। जिसमें सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी मेदांता हॉस्पिटल इन्दौर के डॉ. भारत रावत संबोधित करेंगे तथा वहां उपस्थित लोग ह्दय रोग संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। साथ ही परिचर्चा के दौरान ब्लडप्रेशर एवं ब्लड ग्लुकोस की जाँच निःशुल्क की जावेगी। यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर चिकित्सालय के डॉ. देवेन्द्र परमार द्वारा दी गई।
गौरतलब है कि चिकित्सा प्रकल्प के अंतर्गत संचालित चलित चिकित्सा वाहन द्वारा उज्जैन के आस-पास के विभिन्न स्थानों के रहवासियों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाती है। चलित चिकित्सा वाहन प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से अपरान्हः 3 बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मौजूद रहता है। साथ ही मंदिर के फेसेलिटी सेन्टर स्थित चिकित्सालय में भी प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध रहती है।