विश्व विकलांग दिवस आयोजन हेतु बैठक आज
उज्जैन । विश्व विकलांग दिवस आगामी 3 दिसम्बर को मनाया जायेगा। कार्यक्रमों में नि:शक्त बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिये सोमवार 27 नवम्बर को मेला कार्यालय में टीएल के बाद बैठक आयोजित की गई है। यह जानकारी जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर द्वारा दी गई। उन्होंने जिले की सभी जनपदों, नगरीय निकायों को भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।