मुख्यमंत्री स्वरोजगार कौशल सम्मेलन के साथ-साथ मेगा रोजगार मेला आज
उज्जैन । जिला प्रशासन द्वारा सोमवार 27 नवम्बर को संभागीय हाट बाजार परिसर में प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल संवर्धन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही हाट बाजार परिसर में मेगा रोजगार मेला भी आयोजित होगा। इस मेले में 30 बड़ी कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी।
स्थानीय नीलगंगा हाट बाजार हरिफाटक ओवरब्रिज के नीचे आयोजित होने वाले इस स्वरोजगार कौशल संवर्धन में स्वरोजगार के लिये मार्गदर्शन दिया जायेगा। छात्र-छात्राओं को उद्यमिता सेल काउंटर के माध्यम से स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन मिलेगा। बैंक तथा जिला उद्योग केन्द्र की ओर से ऋण स्वीकृति हेतु अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जो स्वरोजगार के लिये उचित सलाह देंगे।
उल्लेखनीय है कि स्वरोजगार कौशल सम्मेलन में जिले की सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट मॉडलों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना, कौशल्या योजना, उद्यमिता योजना, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा आदि योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा।
इसके साथ ही आयोजित हो रहे मेगा रोजगार मेले में अहमदाबाद, भोपाल, पीथमपुर, देवास, इन्दौर व उज्जैन की निजी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। इन कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु प्रारम्भिक वेतन छह हजार से 20 हजार रूपये मासिक तक दिया जायेगा। रोजगार मेले में 10वी, 12वी, ग्रेजुएट एवं आईटीआई उत्तीर्ण एवं 18 से 30 वर्ष की आयु के आवेदकगण अपने समस्त प्रमाण-पत्रों, आधार कार्ड सहित प्रारम्भिक चयन हेतु साक्षात्कार दे सकते हैं।
रोजगार मेले में रिपल एडवाईजरी, सीपेड, रिलायबल फर्स्ट, आइशर, ब्रिलसेंस, चैकमेट सिक्योरिटिज, यशस्वी, विनायका हेल्थ केयर, कृषिधन बायोकेयर, शिवशक्ति बायोप्लांटेक, एमसीआर इंटरप्राइजेस, हिन्दुजा ग्रुप, आईसीआईसी लाईफ, एयरटेल, प्रतिभा सिंटेक्स, स्पिनटैक्स, वेस्टिज, टैक्सपोर्ट, एसबीआई लाईफ, भारतीय जीवन बीमा निगम जैसी 30 कंपनियां मशीन ऑपरेटर, सुपरवाईजर, टेक्निकल असिस्टेंट, एचआर, सिक्योरिटी गार्ड, बिजनेस एनालिस्ट, इंश्योरेंस एजेन्ट, एडवाईजर, प्रबंधक, सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स, कॉल सेन्टर, बीपीओ आदि के लगभग एक हजार पदों हेतु फूल टाईम एवं पार्ट टाईम जॉब के लिये चयन करेगी।
आईटीआई के स्टाल पर प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा। आवेदकों के लिये कैरियर एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी प्रदर्शनियां भी लगाई जायेंगी।