69वें एनसीसी दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान, पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी व 2 म.प्र. आर्टी बेट्री एनसीसी की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में 69वां एनसीसी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिसके तहत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान एनसीसी कैडेट्स द्वारा चलाया साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एस. मक्कड़ ने परेड निरीक्षण कर सलामी लेकर कैडेट्स को संबोधित कर कहा कि एक अंतर्सेवा संगठन है जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना व देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। सुबेदार मेजर पृथ्वीराज 2 म.प्र. आर्टी बेट्री द्वारा डीजी एनसीसी का मैसेज वाचन किया गया। इस अवसर पर छात्र संघ परामर्शदाता डॉ. बी.एस. अखंड, स्पोर्ट ऑफिसर सुरेश देशवाली, संजय गांधी, छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल मालवीय, उपाध्यक्ष दुर्गा, सचिव राजश्री, सहसचिव माधुरी, हवलदार सोवले एसपी, ए. गुरीया, श्यामलाल यादव उपस्थित थे। संचालन केप्टन डॉ. मोहन निमोले ने किया एवं आभार डॉ. ले. दिनेश जोशी ने माना।